जलती होली ...पंडा


होली आने वाली है...और ब्रज की होली की चर्चा दूर तक होती है...सोचा दोस्तो को ब्रज की होली के बारे में कुछ रोचक जानकारी बताया जाये...मथुरा जिले का कोसी कस्बा, यंहा से कोई 8 किलोमीटर दूर है फालेन गांव, जहां पर हर होली को एक पंडा जलती , धधकती होली से निकलता है..उसका मानना है कि वो और उसका परिवार भक्त प्रहलाद का वंशज है...और ये बाकया हजारों लोगो के सामने होता है...मैं मथुरा मे पला बढा, लेकिन सुना जरूर था,देखने का मौका मिला कुछ साल पहले....

टिप्पणियाँ

देखे अब की होली कैसी होगी।

लोकप्रिय पोस्ट