जीवन का तानाबाना
पूजा शर्मा
एक मुहब्बत का, एक नफरत का
एक इनायत का, एक शिकायत का
एक दर्द का , एक सुकूं का
एक आदत का, एक रवायत का
एक आंसू का, एक मुस्कराहट का
एक रश्क का , एक इबादत का
एक जिंदगी का, एक क़ज़ा का
रोज़ मैं इन धागो का जाल बुनती हूं
कभी उलझती हूं मैं इनमें
कभी इनको मैं उलझाती हूं
एक मुहब्बत का, एक नफरत का
एक इनायत का, एक शिकायत का
एक दर्द का , एक सुकूं का
एक आदत का, एक रवायत का
एक आंसू का, एक मुस्कराहट का
एक रश्क का , एक इबादत का
एक जिंदगी का, एक क़ज़ा का
रोज़ मैं इन धागो का जाल बुनती हूं
कभी उलझती हूं मैं इनमें
कभी इनको मैं उलझाती हूं
टिप्पणियाँ
ऐसे ही लिखती रहिये.......
Rajesh Roshan