हू इज़ मिस्टर राजनाथ सिंह
इस लेख का कोई साक्ष्य या प्रमाण नही है, लेकिन एक मित्र ने सुनाया तो सोचा कि भाईयो को भी बताऊं....ये आज की टीवी की सच्चाई है...हुआ ये कि एक बडे चैनल के पॉलिटिकल एडीटर ने बीजेपी अध्यक्ष को फोन कर के किसी विषय पर उनकी प्रतिक्रिया के लिये फोन किया...एडीटर महोदय बडे थे, सम्मानीय थे, और राजनाथ जी भी उनको जानते थे। लिहाजा राजनाथ राज़ी हो गये। कहा कि किसी को भेज दो , मैं बाइट दे दूंगा। उन एडीटर महोदय ने अपने चैनल में काम कर रही एक सुंदर सी बाला(ये मैं नही जानता कि वो कितनी सुंदर थी) को बाइट लाने के लिये भेज दिया। वो राजनाथ के धर पंहुची। वहां राजनाथ जी कई और लोगो के साथ बैठे थे। वो मौहतरमा पंहुचीं। और धमाका किया...उन्होने वंहा बैठे लोगो से पूछ डाला कि हू इज मिस्टर राजनाथ सिंह हीयर .....वंहा बैठे लोगो और राजनाथ सिंह का क्या हाल हुआ होगा।...ये आप खुद ही सोच लीजिये।
e
e
टिप्पणियाँ
!