तू डाल डाल, मैं पांत पात


जिंदगी में हास्य यदि ढूढेंगे, तो आसानी से मिल जायेगा, हाल ही में डीमके के बारे में सुनने को मिला, करूणानिधी ने अपने चुनावी वादे में कहा था कि सत्ता में आये तो गरीबो को टीवी बाटेंगे, सो टीवी बांटे भी, और बांट भी रहे हैं..लेकिन हाय री इंसानी फितरत !!!! दान की बछिया के दांत भी देखेंगे और बेच भी देंगे, लोगो को मिले रंगीन टीवी,लेकिन उन्होने टीवी को सस्ते दाम पर बेंच दिया, अरे टीवी पर करूणानिधी साहब को ही रोंज झेलना पडेगा.सो लोगो ने रोटी को गले लगाया और टीवी को बेच दिया...सत्ता में आने के बाद डीमके ने 750 करोड रूपये का बजट इस काम के लिये रखा था, अब तक कई लाख टीवी बाट चुकी है...2008 में भी 30 लाख से ज्यादा टीवी बांटने के आर्डर दिये जा चुके हैं...लेकिन टीवी सस्ते दाम पर बाहर बेचने का सिलसिला जारी है...


कमाल है करूणानिधी साहब, लोग चू.....बना रहे है...

टिप्पणियाँ

Sanjay Tiwari ने कहा…
चू का मतलब तो बता दिया होता.....

लोकप्रिय पोस्ट