अंडे देने वाला मुर्गा
कुदरत भी हम इंसानों को गाहे बगाहे चौंकाती रहती है...ऐसा ही एक अजीबो गरीब नजारा इन दिनों महाराष्ट्र के सोलापुर में दिख रहा है...यहां एक मुर्गा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है...ये मुर्गा काफी ख़ास है.अन्डो के पास चक्कर ..ये मुर्गा अपनी मुर्गी के अंडी की हिफ्जात नहीं कर रहा है बल्कि ये उसके ही अंडे है.जी हां ये अंडे देने वाला मुर्गा है.सिर्फ मुर्गी अंडा से सकती है इस बात को झूठा साबित कर रहा है ये मुर्गा.ये बात पहले सुनने में थोड़ी अटपटी लग रही होगी लेकिन ये अजूबा मुर्गा अंडा देता है.ये घटना सोलापुर जिले के दिक्सल गाँव की है. और मुर्गे के मालिक रामा करताले .... रामा वन विभाग में वन सेवक है ....रामा ने पिछले साल अपने घर में १ मुर्गी पाली जिसने कई नन्ने चूज़ों को जन्म दिया .... अब वो नन्ने चूज़े मुर्गी और मुर्गे हो चुके हैं ... लेकिन इन मुर्गी और मुर्गों में एक ख़ास मुर्गा भी है ... ऐसा मुर्गा जो अंडे देता है, और इस मुर्गे के अंडे देने का सिलसिला रामा या उसके गांववालो के लिये नया नहीं है क्यूंकि ये मुर्गा पिछले २ महीनो से अंडे दे रहा है और पिछले ६१ दिनों में इसने ३५ बार अंडे दिये हैं | लेकिन जब इस बात का पता गांववालो चला तो इस वाकये से वो बेहद हैरान थे ठीक उसही तरह जिस तरह इस मुर्गे का मालीक रामा हैरान था |
लेकिन इस बात से डोक्टर और जानकार भी हैरान है.हालाकि वे इस बात को माने को तैयार नहीं हुए लेकिन आँखों से देखकर भी इसे कैसे झुटाला सकते है.और इसलिए जानकार मानते है की इस मुर्गे के अंडे देने की कहानी के पीछे साइंटिफिक रीज़न या फिर और जींस में बदलाव जैसे कारण हो सकते है.
लेकिन इस मुर्गे के अंडा देने की चर्चा सोलापुर के डिकसल गांव सहित आसपास के इलाकों में फैलने के बाद लोगो अचम्बे में हैं और अब भी लोग इस अनोखे मुर्गे के अंडे के फंडे को समझाने में लगे है लेकिन इस वाकये से रु-ब-रु होने के बाद यही कह सकते है की कलियुग में कुछ भी हो सकता है|
टिप्पणियाँ