आईपील नही तो इनका क्या होगा कालिया

..जी हां बॉलीवुड के कई सितारों को इन दिनों बस यही चिंता सता रही है...अगर आईपीएल नहीं हुआ तो...क्या होगा उनकी तैयारियों का...क्या होगा...उनके सपने का...सब चूर हो जाएंगे...और तो और उनका शेड्यूल भी गड़बड़ा जाएगा...कई सितारों के सामने तो रोजगार की समस्या भी खड़ी हो सकती है....अब किंग खान के लड़ाके क्या करेंगे....किससे लड़ेंगे.....और जब लड़ेंगे ही नहीं तो जीतेंगे किससे.....लगता है क्रिकेट की कमाई पर उल्टे ग्रहों की टेढ़ी नजर लग गई है... किसी भी तरह से बात ही नहीं बन पा रही है....तमाम जुगाड़ भिड़ाए जा रहे हैं.....लेकिन ऐसी मुश्किल खड़ी हो गई है....जिसे किसी भी तरीके से सुलझा पाना मुश्किल लग रहा है....क्या करें बेचारे किंग खान....
कितना हौसला लेकर कोलकाता की टीम पर दांव खेला था.....और इस बार तो दादा भी अपनी पूरी टाइम नाइट राइडर्स के लिए लगा रहे थे...। फुर्सत के इन दिनों में दादा को भी रंगीन क्रिकेट का मजा लेने का मौका मिला था.....लेकिन उनकी उम्मीदों पर भी पानी फिरता दिख रहा है....क्रिकेट से कमाई के सारे नुस्खे फेल होते जा रहे हैं....
कितने अरमानों से किंग खान रंगीन क्रिकेट से कमाई के नए नए जरिए निकालने में जुटे थे.....चीयर लीडर्स की चमक को कैश करवाने तक का तरीका ढूंढ़ निकाला...और अपनी टीम की हौंसलाअफजाई के लिए चीयर लीडर्स की खोज के लिए एक रियलिटी शो ही लांच करवा दिया.... औऱ नाइट एजेंल्स की खोज में सौरव के साथ लगाया उन जूही चावला को भी....जिनके पास फिल्मी काम इन दिनों शायद ही है...। जाहिर है झटका जूही चावला के लिए भी है...। शाहरुख के पास तो फिर भी काफी काम है....जूही की तो फिल्मी पारी भी खत्म हो चुकी है...।
शिल्पा शेट्टी ने तो तैयारियां भी शुरु कर दी थीं....अपनी टीम के लिए प्रमोशनल वीडियो भी शूट करवा रही थीं...वो भी पूरे राजस्थानी शानो शौकत की झलक वाला.....अगर आईपीएल नहीं हुआ तो शिल्पा शेट्टी औऱ राज कुंद्रा के लिए भी परेशानी की बात होगी....
अगर आईपीएल न हुआ, तो सदमे की बात प्रीति जिंटा के लिए भी कम नहीं है.... किंग्स इलेवन के उनके रणबांकुरे अब कहां कमाल दिखाएंगे....। पर्दे पर जादू चल नहीं रहा...मैदान में अपनी टीम के चौको-छक्कों पर जलवा दिखाने का मौका भी नहीं मिलेगा...। यूं भी नेस वाडिया ने कितनी मुश्किल से उनके लिए काम तलाशा था...।
और क्या करेंगे लीकर किंग विजय माल्या...। पिछली बार रॉयल चैलेंजर्स का नशा चढ़ा नहीं...। इस बार रिकॉर्ड तोड़ रकम खर्च कर पीटरसन को कब्जे में किया...। बेचारे का सारा सपना ही टूट जाएगा...।
और जनाब ललित मोदी का क्या होगा...। बेचारे जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं...कि किसी भी तरह से करोड़ों का नुकसान ना होने पाए..... लेकिन तमाम मीटिंग्स के बावजूद कोई हल नहीं निकल पा रहा...। राजस्थान क्रिकेट की राजनीति से पहले ही धकेल दिए गए हैं...आईपीएल पर ब्रेक का सदमा कैसे झेल पाएंगे...।
विवेक आनंद समय से जुड़े हैं .....

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
हम तो यही चाहते है कि आई पी एल हो पर अब देखना है कि क्या होता है वरना इन सबकी नैया तो डूबेगी ही ।

लोकप्रिय पोस्ट