तमाशा बना खेल।
संजय तिवारी मित्र है और तगडे लिख्खाड है, ब्लागर है, विस्फोट नाम का उनका ब्लाग और बैवसाइट चर्चित है। बिंदास लिखते है। क्रिकेट और खास कर इप्ल में चल रहे पैसे के खेल पर उनका लेख है , जो उन्होने मुझसे बात करते हुये लिखा है। साथ ही सह्रदयता देखिये कि बाइलाइन मुझे देदी। आप पढे http://www.visfot.com/ लेख है- तमाशा बना खेल। सेवार्थ पेश है
टिप्पणियाँ