दुनियां का सबसे ऊंचाई पर स्थित गोल्फ कोर्स
हाल ही में नाथुला पास जाने का अवसर मिला , वही नाथुला , जंहा पर १९६२ में भारत-चीन युद्ध के दौरान गजब की जंग हुयी थी, और जो तभी से बंद था। जिसे २००६ में खोला गया। नाथुला पास उन ३ रास्तो में से है , जो भारत और चीन के बीच मार्गो मे से एक है। ये पुराने सिल्क रूट का रास्ता है। एक बजह इस रास्ते को खोलने की ये भी थी, कि भारत और चीन के बीच बढते व्यापार के चलते कोलकात्ता और शंघाई की दूरी नाथुला के रास्ते से ही तय की जाये। ...खैर इस दौरे पर एक और दिलचस्प चीज देखने को मिली वो थी, दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित गोल्फ कोर्स ...जो य़ॉक गोल्फ कोर्स के नाम से है। और १३५०० फीट की ऊंचाई पर स्थित है। जब हम पहुचे, तो बर्फ की चादर जमी हुयी थी, ये गोल्फ कोर्स इंडियन गोल्फ एसोसिएशन से मान्याता प्राप्त है। और सिर्फ गर्मियो में खुलता है। सेना की परमीशन अनिवार्य है।लेकिन ये सोच के ही मन रोमांचित हो गया कि उस ऊंचाई पर गोल्फ खेलना , जंहा से चीनी चौकियां साफ नजर आती हों॥क्या रोंमाच देता होगा।...उसके कुछ फोटो साथियो के लिये भी।
टिप्पणियाँ