चवन्नी अब खत्म

कभी आपके घर के बड़े बूढ़ों के जेब में खनकने वाली चवन्नी अब खत्म होने जा रही है...जिस 50 पैसे से आपके माता पिता कभी अपने लिए सामान खरीदते थे..अब उसकी अहमियत खत्म हो रही है....अब आपकी चवन्नी आज के बाद नहीं चल पाएगी...रिजर्व बैंक ने आदेश जारी कर दिया है कि 30 जून से चवन्नी को चलन से बाहर किया जा रहा है...लेकिन जाते जाते भी ये चवन्नियां आपका साथ देती जाएंगी...क्योकि आज आप अपने घर में रखी चवन्निय़ों के बदले एक रुपया पा सकते हैं....यानि कि पाई पाई का हिसाब करने का आखिरी मौका है...रुपया पाने के लिए आपको चार चवन्नियां देनी होंगी...

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट