सचिन, बचपन और सपना

सचिन का आज जन्मदिन है,हैप्पी बर्थडे सचिन... 20 साल पहले एक लडके ने जो क्रिकेट की दुनियां में कदम रखा, उसने भारतीय जनमानस को हिला कर रख दिया. सचिन आज जंहा है , वो कहने की जरूरत नही, लेकिन एक पूरी पीढी ने उसे देखकर बल्ला थामने का सपना देखा था,है,और देख रहे है... ये फोटो मिला तो लगा कि बचपन फिर आ गया....या कहें कि लाखो बचपन बस यही सपना देख रहा होगा....
कितनी दोपहर मैदान पर बितायी...और ना जाने कितने बच्चे अभी भी गर्मी में पसीना बहा रहे होंगे...

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट